Advertisement
पब्लिश्ड Mar 22, 2025 at 2:13 PM IST
नागपुर संघर्ष अपडेट: सीएम की बैठक, दंगाइयों का बुरा समय शुरू!
17 मार्च को नागपुर में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे इस घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी माना जा रहा है। 17 मार्च को नागपुर में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे इस घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी माना जा रहा है। एफआईआर के अनुसार, वह 50-60 लोगों के साथ गणेशपेठ पुलिस थाना इलाके में मौजूद था। अब तक इस हिंसा मामले में 51 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस को फहीम खान की रिमांड 21 मार्च तक मिली है।