Advertisement
पब्लिश्ड Feb 7, 2025 at 11:25 AM IST
मिल्कीपुर में कौन होगा विजेता? अनुराग भदौरिया ने बता दिया!
Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है. उपचुनाव के लिए वोटिंग हो गई है. मतदाताओं ने चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. बीजेपी को उम्मीद है कि यहां से पार्टी जीत दर्ज करेगा, वहीं सपा को भी जीत की उम्मीद है. अब यह 8 फरवरी को साफ हो पाएगा कि बीजेपी 2022 का बदला लेती है या सपा फिर से जीत का सिलसिला जारी रखती है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी.