Advertisement
पब्लिश्ड Apr 10, 2024 at 12:53 PM IST

Madhubani Lok Sabha 2024: रिपब्लिक भारत पर देखिए मधुबनी में किसकी सरकार चलेगी? ?

मधुबनी लोकसभा सीट पर वर्ष 2019 में इस सीट पर कुल 1792798 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी अशोक कुमार यादव को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 595843 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में अशोक कुमार यादव को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 33.24 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 61.76 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर VSIP प्रत्याशी बद्री कुमार पुर्वे दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 140903 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 7.86 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 14.61 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 454940 रहा था. इस बार लोक सभा चुनाव 2024 में क्या रहने वाला है बिहार के मधुबनी का चुनावी समीकरण ये जानने के लिए देखिए R Bharat की ये खास रिपोर्ट.

Follow :  
×

Share