Advertisement
पब्लिश्ड Jan 4, 2024 at 11:00 AM IST

'ड्रामा करने और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए केजरीवाल को ऑस्कर मिलना चाहिए', शहजाद पूनावाला का तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा,"अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए। AAP उस बच्चे की तरह है जो बार-बार कहती है भेड़िया आया और लोग उसका विश्वास करना छोड़ देते हैं। जैसे हेमंत सोरेन 7 समन टाल चुके हैं, वैसे अरविंद केजरीवाल 3 समन टाल चुके हैं।" बता दें कि केजरीवाल को 3 जनवरी को ED के सामने पेश होना था मगर AAP के मुखिया ने पेशी से इनकार कर दिया और ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताया। इस बीच अब AAP नेताओं ने दावा किया है कि आज, 4 जनवरी को ED केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है।

Follow :  
×

Share