Advertisement
Jammu Assembly: AAP विधायक मेहराज मलिक द्वारा हिंदुओं को अपमानित करने पर BJP विधायकों ने दिया करारा जवाब!
Jammu Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के तीसरे दिन, बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी बहस देखी गई। बहस के दौरान मलिक ने पीडीपी पर बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी करने का आरोप भी लगाया। स्थिति बिगड़ने पर सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी।
विधानसभा के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी नेता वहीद पारा से कहा कि उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर विश्वासघात किया है। भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और युद्धवीर सेठी ने मेहराज मलिक के साथ हुई हाथापाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, लेकिन फिर भी स्पीकर इसे सदन में सहन करते हैं।
विक्रम रंधावा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेहराज मलिक ने हिंदुओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा, "क्या वह जो चाहे कहेंगे? हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हिंदू तिलक लगाकर पाप करते हैं, चोरी करते हैं, शराब पीते हैं। हम उन्हें बताएंगे कि असली हिंदू क्या करते हैं।"