Advertisement
पब्लिश्ड Feb 10, 2025 at 5:41 PM IST
Delhi में कौन बनेगा नया CM? देखिए कौन-कौन रेस में शामिल
दिल्ली में भाजपा का 26 साल का वनवास समाप्त हो चुका है। प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा ने राजधानी में वापसी की है। बीते 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी का किला ढह गया। भाजपा को इस चुनाव में 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली हैं, विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के एक दिन बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा भी LG सक्सेना से मिलने पहुंचे है। उनके अलावा बिजवासन सीट से जीतने वाले कैलाश गहलोत भी राज निवास पहुंचे हैं। नीरज बासोया और राजकुमार चौहान ने भी LG से मुलाकात की।