Advertisement
पब्लिश्ड Mar 5, 2025 at 2:43 PM IST
VIDEO: Maha Kumbh में कुछ ऐसा नहीं हुआ जिससे शर्मिंदा होना पड़े - CM योगी | R Bharat
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर विपक्ष के हर सवाल का करारा जवाब दिया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि जब महाकुंभ का आयोजन हो रहा था, तब भी कुछ राजनीतिक दल और नेता इस आयोजन पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ की भव्यता और इसके सफल आयोजन का जिक्र करते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे प्रदेश को शर्मिंदा होना पड़े। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का एक-एक करके जवाब दिया और कहा कि प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को पूरी गरिमा और शांति के साथ संपन्न कराया।