Advertisement
पब्लिश्ड Feb 3, 2025 at 12:45 PM IST
Budget Session 2025: हंगामे के साथ शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही, विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी
लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी है। उसके पहले प्रश्नकाल में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा कर दिया। विपक्ष महाकुंभ में हादसे को लेकर चर्चा करना चाहता है। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति ने कुंभ हादसे का भी जिक्र किया है उनके अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इसपर बहस की जा सकती है। विपक्ष तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है। सदन में जोरदार शोरशराबा। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चालू है। स्पीकर ओम बिरला ने इस बार भारी हंगामे के बावजूद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित नहीं किया है।