Advertisement
पब्लिश्ड Jan 6, 2024 at 4:06 PM IST
'चोरी और सीनाजोरी','गरीबों का चावल भी बेच डाला', बंगाल में ED टीम पर हुए हमले पर बोले निशिकांत दुबे
Nisikant Dubey On Ed Action: पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "इस कहते हैं 'चोरी और सीनाजोरी'। सभी जगहों पर पैसे मिल रहे हैं। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। गरीबों का चावल भी बेचा जा रहा है। तमिलनाडू में तो ED के अधिकारियों पर ही घोटाले के चार्ज लगा दिए गए हैं। सभी भ्रष्टाचारी परेशान हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा सफल हो रहा है। ये केवल महीने 2 महीने की बात है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे तब ये सारे चोर घर के अंदर चले जाएंगे।"