Advertisement
पब्लिश्ड Jan 30, 2025 at 11:35 AM IST

VIDEO: Delhi Election में BJP का धुआंधार प्रचार, अमित शाह 3 रैलियां में भरेंगे हुंकार!| R Bharat

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी सियासी दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी अपनी चुनावी मुहिम को लेकर बेहद सक्रिय है। बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली में चुनाव प्रचार में जुटेंगे। योगी आदित्यनाथ जहां दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं अमित शाह दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में रोड शो करेंगे। इस दौरान पार्टी के अन्य नेता भी प्रचार में शामिल होंगे। बीजेपी का मकसद दिल्ली के मतदाताओं से अधिक से अधिक समर्थन प्राप्त करना है, और इसके लिए वह अपने प्रचार को जोरशोर से बढ़ा रही है।

Follow :  
×

Share