Advertisement
पब्लिश्ड Oct 18, 2024 at 1:04 PM IST

अजमेर दरगाह के Sarwar Chishti ने फिर उगला जहर, Balmukund Acharya ने जमकर लताड़ा | Bahraich Encounter

बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या को जायज ठहराने की कोशिश की गई है। अजमेर में खादिमों की संस्था ‘अंजुमन सैयद जादगान’ के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा है कि जो हुआ, वो होना ही था। अगर मुस्लिमों को गालियाँ बकी जाएँगी तो फूल नहीं बरसेंगे। सरवर के इस बयान पर हवामहल से भाजपा विधायक आचार्य बालमुकुंद आचार्य ने पलटवार किया है. सुनिए उन्होंने कैसे सरवर चिश्ती को लताड़ा है. 

Follow :  
×

Share