Advertisement
पब्लिश्ड Jan 16, 2024 at 1:00 PM IST

कन्नड़ Shri Ram Bhajan पर मोहित हुए PM, किया शेयर तो गायिका बोलीं- रोंगटे खड़े करने वाले पल, Video

Shri Ram Bhajan: एएनआई से बातचीत में शिवश्री (poojisalende) ने कहा, 'नमस्कार, जय श्रीराम। ये मेरे लिए बहुत ही खास पल है। यह एक बड़ी पहचान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कन्नड़ में गाया मेरा गाना ट्वीट किया है, जो मेरे यूट्यूब चैनल पर था (Shri Ram Bhajan)। मेरे पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि अभी मैं क्या महसूस कर रही हूं। ये रोंगटे खड़े कर देने वाला पल है'। इससे पहले पीएम मोदी ने लिखा, 'कन्नड़ में शिवश्री स्कंद प्रसाद की यह प्रस्तुति प्रभु श्री राम की भक्ति की भावना को खूबसूरती से बयां करती है। इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में बहुत मददगार साबित होते हैं। हैशटैग के साथ लिखा है, 'श्रीरामभजन'।


 

Follow :  
×

Share