Advertisement
MP Politics: गजब! कैबिनेट मंत्री की लेनी थी शपथ...राज्यमंत्री की ले ली, ये थी वजह | Mohan Yadav
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में सोमवार को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया। एकमात्र नेता रामनिवास रावत को सोमवार को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। हालांकि शपथ को लेकर दिलचस्प बात ये है कि रामनिवास रावत ने एक ही दिन में दो बार मंत्री पद की शपथ ली। भोपाल में स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने एकमात्र मंत्री रामनिवास रावत को पद और गोपनीय की शपथ दिलाई। रामनिवास रावत ने पहले राज्य मंत्री की शपथ ली। इसके बाद कन्फ्यूसन फैल गया कि वो राज्य मंत्री बने हैं या कैबिनेट मंत्री। पता चला कि विधायक को कैबिनेट मंत्री की शपथ लेनी थी, मगर शपथ राज्य मंत्री के रूप में ले ली। आखिरकार फिर से उन्हें शपथ दिलाई गई। राम निवास रावत कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।