Advertisement
पब्लिश्ड Feb 28, 2025 at 3:48 PM IST

Plastic Idli: इडली खाने से जान को खतरा, कैंसर का न्योता!

इडली आज पूरे भारत में फेवरेट बन चुकी है। ये एक ऐसी डिश है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। लेकिन आप भी अगर सड़क के किनारे मिलने वाली इडली के शौकीन हैं, तो सावधान होने का वक्त है। आपकी फेवरेट इडली खोने के लिए सेफ नहीं है। इडली से कौन सा खतरा सेहत को है। खाद्य विभाग की रिपोर्ट में इडली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, आपकी पसंदीदा इडली खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है। खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि बेंगलुरु के कई इलाकों में इडली तैयार करने के लिए पारंपरिक सूती कपड़े की जगह अब प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये प्लास्टिक इडली बनाने के दौरान गर्मी के संपर्क में आता है और जहरीले केमिकल छोड़ता है। इसी कारण के चलते इडली खाने से कैंसर तक का खतरा हो सकता है।

Follow :  
×

Share