Advertisement
पब्लिश्ड May 22, 2024 at 5:27 PM IST
Kangana VS Vikramaditya: ‘Comedy Show करो’, कंगना के ‘पहाड़ी थप्पड़’ का विक्रमादित्य ने दिया जवाब
Kangana Ranaut VS Vikramaditya Singh: मंडी में रैली के दौरान कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा - ‘एक बिगड़ैल लड़का दिल्ली में और दूसरा हिमाचल में बैठा है. हमें चोरों की इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. एक लड़की का एक 'पहाड़ी' थप्पड़ सब कुछ भूला देगा’. इसी बयान पर जवाब देते हुए विक्रमादित्य ने कंगना पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा - ‘10 दिन के बाद मुंबई जाओ और फिल्में करो. कंगना कॉमेडियन कपिल शर्मा को टक्कर दे रही हैं. कंगना रनौत कॉमेडी शो शुरू कर सकती हैं’.