Advertisement
पब्लिश्ड Jun 4, 2024 at 3:43 PM IST
Kaisarganj Chunav Result 2024: बेटे करण भूषण के बढ़त बनाने पर BrijBhushan Sharan Singh गदगद
BrijBhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था। इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन किया था। इस बीच सबसे ज्यादा नजर जिस सीट पर थी वो थी कैसरगंज। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था। रुझानों की मानें तो करण भूषण सिंह भारी वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। रुझानों के बीच अब बृजभूषण सिंह का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जनता जो भी रुझान देती है, उसको स्वीकार करना चाहिए। बड़ी जीत होने जा रही है और परिणाम बीजेपी के पक्ष में आएगा।