Advertisement
पब्लिश्ड Apr 21, 2025 at 5:43 PM IST
Delhi Murder Case: नशा, गैंग, टारगेट हिंदू लड़कियां- जिकरा के खौफ की दास्तान महिलाओं की जुबानी
Delhi Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर से चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। स्थानीय महिलाओं ने रिपब्लिक भारत से बातचीत में बताया कि मुस्लिम लेडी डॉन ज़िकरा इलाके में आतंक का पर्याय बन चुकी थी। सरेआम फायरिंग, गैंग मीटिंग, ड्रग्स का कारोबार और हिंदू लड़कियों को फंसाकर जबरन निकाह कराने जैसे संगीन आरोप ज़िकरा पर लगे हैं। महिलाओं का कहना है कि ज़िकरा ने मुस्लिम लड़कों का एक गैंग बनाकर यमुनापार में आपराधिक मीटिंग्स की और पूरे इलाके को दहशत में रखा।