Advertisement
पब्लिश्ड Apr 9, 2024 at 9:49 PM IST

कौन हैं PM Modi के खिलाफ Varanasi से चुनाव लड़ने वाली किन्नर महामंडलेश्वर Hemangi Sakhi?

Lok Sabha Election 2024: वाराणसी (Varanasi) की हॉट सीट पर पीएम मोदी (PM Modi) के सामने उतरी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी (Hemangi Sakhi). पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली कौन है किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी जो पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी से उनके खिलाफ चुनाव (Lok Sabha Election) लड़ने जा रही है. किस पार्टी से मिला है उन्हें हैं टिकट, कैसा है राजनीतिक करियर, वीडियो में उनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Follow :  
×

Share