Advertisement
UP के देवरिया में घूस लेते CMO कार्यालय के लिपिक का वीडियो वायरल, उपमुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Yogi Government) भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है, इसी क्रम में बुधवार को देवरिया के CMO कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात लिपिक को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। देवरिया सीएमओ (Deoria CMO) में तैनात एक लिपिक का घूस लेते वीडियो वायरल (Deoria CMO Viral Video) हुआ। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक (Dy CM Brijesh Pathak) ने लिपिक को निलंबित करते हुए अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के संलिप्तता के जांच के आदेश दे दिए।
घूस लेते CMO कार्यालय के लिपिक का वीडियो वायरल
यूपी के देवरिया में सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक पर घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ, तो उस पर सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने त्वरित कार्रवाई की। उप मुख्यमंत्री ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लिपिक को निलंबित कर मामले के जांच के आदेश दिए।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि, "लिपिक की भ्रष्टाचारी गतिविधियों का वीडियो गंभीर है। सरकार भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेगी। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल निदेशक प्रशासन को संबंधित लिपिक के निलंबन एवं उक्त मामले की गहनता से जांच कर रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।"
जनपद देवरिया के CMO,ऑफिस में लिपिक की भ्रष्टाचारी गतिविधियों के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने निदेशक,प्रशासन को संबंधित लिपिक के निलंबन एवं उक्त प्रकरण की गहनता से जाँचकर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के आदेश दिये हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 5, 2022
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार; घरेलू नौकर यासिर से पूछताछ जारी
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनसामान्य की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार और विभाग की छवि धूमिल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सीएमओ कार्यालय से भ्रष्टाचार का सफाया किया जा रहा है। कुछ लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: CBI को मिली बड़ी सफलता, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रूसी हैकर गिरफ्तार