Advertisement
पब्लिश्ड Apr 17, 2024 at 7:04 PM IST
UPSC Result 2023: संघर्ष से सफलता तक की Pawan Kumar की कहानी | Pawan Kumar UPSC AIR 239
UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें BulandShehr के Pawan Kumar ने AIR 239 हासिल की है. पवन की कहानी वाकई में इस्पाइरिंग है और संघर्ष से सफलता तक का रास्ता तय करती है. पवन बेहद गरीब परिवार से आते हैं. माता-पिता एक कच्चे मकान में रहते हैं. लेकिन बेटे ने तय किया कि गरीबी की जंजीरें तोड़कर अपने लिए वह एक राह बनाएंगे और उन्होंने बखूबी बनाई. अपने संघर्ष से उजाला निकलने पर पवन का क्या कहना है उनकी मां ने क्या कहा जानेंगे इस वीडियो के जरिए.