Advertisement
Udaipur के Mewar राजघराने में कलह की सही वजह अब पता चली | Hindi News | Lakshyaraj Singh Mewar
उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशजों में राजतिलक की रस्म पर बवाल हो गया. पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज को समर्थकों ने मेवाड़ राजवंश का नया महाराणा माना. चितौड़ में फतेह निवास महल में सोमवार को राज तिलक कार्यक्रम आयोजित किया. देशभर से पूर्व राजा महाराजा और पूर्व जागीरदार शामिल हुए. देर शाम राजतिलक की रस्म पर विवाद छिड़ गया. महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई और विश्वराज के चाचा अरविंद सिंह मेवाड़ के परिवार ने परंपरा निभाने से रोकने के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस (रंगनिवास और जगदीश चौक) के दरवाजे बंद कर दिए.उधर, चित्तौड़गढ़ में राजतिलक की रस्म होने के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ परंपरा के तहत धूणी दर्शन के लिए उदयपुर पहुंचे लेकिन सिटी पैलेस के रास्ते पर बैरिकेड्स लगे मिले. विश्वराज के समर्थकों ने बैरिकेड्स हटा दिए