Advertisement
बिहार में छठ पर मातम, आपसी रंजिश में युवक ने परिवार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; 2 की मौत, 4 घायल
Lakhisarai Murder: बिहार के लखीसराय में छठ पर्व के दौरान हुए गोलीकांड ने हर किसी को दहशत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह छठ का अर्घ्य देकर लौट रहे एक परिवार के 6 लोगों पर युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई हैं, जिससे फायरिंग में दो भाइयों की मौत हो गई है। इसके अलावा 4 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
खबर में आगे पढ़ें:-
- लखीसराय में छठ पर क्यों चली गोलियां?
- परिवार के 6 लोगों को युवक ने क्यों गोली मारी?
आपसी दुश्मनी बताई जा रही वजह
घटना लखीसराय जिले के कवैया थाना इलाके के पंजाबी मोहल्ला की बताई जा रही है। सामने आया है कि यहां आरोपी और पीड़ित परिवार के बीच आपसी दुश्मनी थी। अभी छठ के पर्व के दौरान पीड़ित परिवार के लोग पूजा करने के बाद घाट से घर जा रहे थे। घर से थोड़ी ही दूरी पर आरोपी युवक ने उन पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: पंखे में उतरा करंट और चपेट में आ गए मासूम, चार सगे भाई-बहनों की दर्दनाक मौत
दो भाइयों की गोली लगने से मौत
पीड़ित परिवार के लोग कुछ समझ पाते और संभल पाते कि तब तक 6 लोग गालियां लगने से वहीं गिर गए। बताया जा रहा है कि अभी तक दो भाइयों की गोली लगने से मौत हो चुकी है, जबकि 4 अन्य लोगों की हालत बेहद गंभीर हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पटना रेफर किया गया है।
छेड़खानी की बात सामने आई
पूरी घटना में छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि छठ के दौरान कथित तौर पर छेड़खानी हुई थी, जिसका विरोध परिवार ने किया था। उसके बाद घर लौटते वक्त उन पर गोलियां चलाई गई हैं। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। अभी गोलीबारी की घटना के बाद एसडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड, कुर्ला में सूटकेस में महिला की लाश मिलने से सनसनी
