Advertisement
पब्लिश्ड May 15, 2025 at 4:46 PM IST

Turkey Boycott: JNU ने तुर्की के विश्वविद्यालय के साथ समझौता रद्द किया, VC ने Erdogan को कड़ा जवाब दिया

JNU ने तुर्की के विश्वविद्यालय के साथ समझौता रद्द कर दिया है। इस फैसले के बाद JNU की वाइस चांसलर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि JNU भारत के टैक्सपेयर्स के पैसों से चलता है और इसका फैकल्टी और स्टूडेंट्स सभी देशभक्त हैं। उन्होंने कहा, "जिस देश को हमने 'ऑपरेशन दोस्त' में मदद दी, वह भारत के विरोधियों का समर्थन करता है। हम भारत की सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़े हैं। भारत की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के जनरल्स JNU के एलुमनाई हैं और JNU उन्हें गर्व से सूट करता है।"

Follow :  
×

Share