Advertisement
पब्लिश्ड Nov 15, 2024 at 11:25 AM IST

Tonk थप्पड़कांड में SDM की शिकायत पर Naresh Meena पर FIR, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

Rajasthan के Tonk थप्पड़ कांंड में Naresh Meena की आज कोर्ट में पेशी ....उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।

Follow :  
×

Share