Advertisement
पब्लिश्ड Nov 21, 2025 at 5:56 PM IST

IAF Tejas jet crashes in Dubai: दुबई एयर शो के दौरान बड़ा विमान हादसा

IAF Tejas jet : दुबई एयर शो के दौरान भारत के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान LCA Tejas की डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट में अचानक क्रैश हो गया। स्थानीय समयानुसार यह हादसा लगभग 2:10 बजे हुआ, जब हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे। विमान हवा में शानदार मोड़ ले रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में नियंत्रण खो बैठा और सीधे जमीन की ओर बढ़ गया। जोरदार धमाके के बाद अल मक्तूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएँ का गुबार उठ गया। सबसे बड़ी चिंता पायलट की स्थिति को लेकर बनी हुई है — यह साफ नहीं है कि उन्होंने समय पर इजेक्शन लिया था या नहीं। अब जांच शुरु हो गई है।  
 

Follow :  
×

Share