Advertisement
पब्लिश्ड Sep 21, 2024 at 4:59 PM IST

Surat में ट्रेन पलटाने की कोशिश, खोल दी पटरी की फिश प्लेट !

गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंकी गई हैं। समय रहते जानकारी मिलने से एक बड़ा हादसा टला है। ट्रैक की मरम्मत कर रूट को चालू किया गया है। मामला गुजरात के वडोदरा डिविजन का है।

Follow :  
×

Share