Advertisement
पब्लिश्ड Feb 27, 2025 at 12:16 PM IST
सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुंध का गुबार!
गुजरात के सूरत शहर में स्थित प्रसिद्ध कपड़ा बाजार में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें दूर तक दिखाई दीं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने की कोशिश जारी है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां करीब 800 दुकानें हैं। आग बुझाने की प्रक्रिया में यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। आग से सब बचाने की लगातार कोशिश की जा रही है।