Advertisement
पब्लिश्ड Apr 19, 2025 at 4:41 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में Waqf Amendment Act पर सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय ने उठाए सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार को 7 दिन का समय दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस समय के दौरान केंद्रीय वक्फ परिषद और बोर्डों में कोई नई नियुक्ति नहीं की जाएगी। इस सुनवाई पर वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में जब उन्होंने वक्फ एक्ट को चुनौती दी थी, तो सुप्रीम कोर्ट ने उनसे यह पूछा था कि उनकी कितनी जमीन पर कब्जा किया गया है। लेकिन अब जब इमरान प्रतापगढ़ी और ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, तो कोर्ट ने उनसे यह नहीं पूछा कि उनके पूर्वजों ने कितनी जमीन वक्फ की है। उनका कहना था कि उनके साथ सुप्रीम कोर्ट में भेदभाव किया जा रहा है। उन्हें बार-बार यह कहा गया कि वे हाई कोर्ट जाएं, जबकि ओवैसी, बुखारी और मदनी से सुप्रीम कोर्ट ने यह सवाल नहीं किया।

Follow :  
×

Share