Advertisement
पब्लिश्ड Jan 19, 2026 at 6:43 PM IST

Software Engineer Died in Noida: घटिया सिस्टम ने Yuvraj को मार दिया..! चीखता रहा बेटा-मुझे बचाओ पापा

आधी रात का वक्त, चारों तरफ घना कोहरा और ठिठुरती ठंड. सेक्टर-150 की एक सुनसान सड़क पर दौड़ती कार अचानक अनियंत्रित होकर एक मौत के अंधेरे गड्ढे में जा समाती है. यह गड्ढा किसी कुदरती आपदा का नतीजा नहीं, बल्कि नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर की लापरवाही का वो ‘डेथ जोन’ था जिसे महीनों से खुला छोड़ दिया गया था. 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता ने करीब दो घंटे तक अपनी जिंदगी के लिए उस ठंडे पानी के बीच जंग लड़ी, अपने पिता को फोन कर बचाने की गुहार लगाई, लेकिन जब तक सिस्टम की नींद खुली, युवराज की सांसें थम चुकी थीं.

Follow :  
×

Share