Advertisement
पब्लिश्ड Nov 2, 2024 at 11:42 AM IST

Shimla Dhami Pathar Mela: हिमाचल के धामी गांव में खून नहीं निकलने तक हुई पत्थरबाजी ! | Stone Pelting

हिमाचल प्रदेश में शिमला के गांव धामी के पत्थर मेले में शुक्रवार को लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। 2 समुदायों के लोगों के बीच करीब 15 मिनट तक पत्थरबाजी होती रही। इसके बाद धामी क्षेत्र के जमोदी खुंद के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेंद्र उर्फ संजू राजपूत के एक पत्थर लगा, जिससे उसके खून निकला. फिर इसी युवक के खून से मां भद्रकाली के चबूतरे पर तिलक लगाया गया। सुरेंद्र करीब 8 सालों से पत्थर मेले में भाग ले रहे हैं। दिवाली के मौके पर यह गांव धामी की एक परंपरा का हिस्सा है। बता दें कि शिमला से करीब 30 किलोमीटर दूर धामी गांव में हर साल दिवाली के दूसरे दिन 2 अलग-अलग परगना (एरिया) के लोग एक-दूसरे पर पत्थरों की बरसात करते हैं। यह सिलसिला तब तक चलता है, जब तक किसी पक्ष के किसी एक व्यक्ति का रक्त नहीं निकल जाता। 

Follow :  
×

Share