Advertisement
पब्लिश्ड Apr 18, 2025 at 4:06 PM IST
Seelampur में Kunal की चाकुओं से गोदकर हत्या, पीड़ित मां की चीखें दिल को झकझोर देंगी
दिल्ली के सीलमपुर में 16 वर्षीय कुणाल की निर्दयता से हत्या के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है। बीती शाम दूध लेने निकला कुणाल, दुकान के पास चाकुओं से गोदकर जान से मारा गया। आरोपी साहिल, रिहान और ज़िकरा समेत सभी फरार हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। गुस्साए निवासियों ने पैदल मार्च किया, ‘पलायन’ के पोस्टर लगाए और प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और भाजपा नेता रेखा गुप्ता से मदद की अपील की है। माँ बिलखते हुए कह रही है – “मुझे इंसाफ चाहिए... फांसी दो!”