Advertisement
Republic Summit 2024:'2030 तक भारत 6 मिलियन कारों का उत्पादन करेगा', Shashank Srivastava
Shashank Shrivastava in Republic Summit: रिपब्लिक समिट में मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग & सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के वर्तमान और भविष्य पर अपनी राय रखी।उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर टॉपो ऑटो उत्पादकों में से एक है। इस वित्त वर्ष में भारत में 45 लाख कारें बनी हैं। 2030 तक भारत 6 मिलियन कारों का उत्पादन करेगा। हम वैश्विक गुणवत्ता की ओर बढ़ रहे हैं और भारत कारों के निर्यात का केंद्र बन जाएगा शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत दोपहिया, तिपहिया और ट्रैक्टर उत्पादन में नंबर एक और यात्री वाहनों में नंबर तीन पर है। भारत ने पिछले साल मैनुफैकचरिंग में तीसरा स्थान हासिल करके जापान को पीछे छोड़ दिया था। चार साल पहले हमने जर्मनी को पछाड़ा था। साथ ही उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि मारुति सुजुकी 35 हजार करोड़ निवेश कर नया प्लांट बनाएगी।