Advertisement
पब्लिश्ड Aug 12, 2025 at 4:42 PM IST

800 CCTV से लाल किला परिसर की निगरानी, कंट्रोल रूम से देखिए R Bharat की Ground Report

लाल किला परिसर और आसपास की गतिविधियों पर 800 CCTV कैमरों से सख़्त निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम से हर कोने पर बारिकी से नज़र रखी जा रही है, जिससे किसी भी अराजक तत्व को तुरंत पकड़ा जा सके। PM मोदी लाल किले की प्राचीर से संबोधन देंगे, जिसके लिए टेक्नोलॉजी से लैस कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।

Follow :  
×

Share