Advertisement
पब्लिश्ड Apr 5, 2025 at 5:29 PM IST
राम नवमी 2025 को लेकर भोपाल पुलिस सतर्क मोड में है, देखिए कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने क्या कहा?
रामनवमी के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने Republic से बातचीत में बताया कि शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएंगे और इस बार भोपाल जिले में तीन प्रमुख जुलूस निकलेंगे। सुरक्षा के लिए 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें 300 अतिरिक्त बल और RAF की टीम भी शामिल होगी। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। डीजे पर आपत्तिजनक और भड़काऊ गीतों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा, साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। आयोजकों और समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ पहले ही समन्वय बैठक की जा चुकी है।