Advertisement
Ram Mandir :राम सब के हैं, लेकिन जो मर्यादा का दुश्मन है वो राम का नहीं हो सकता | Manoj Tiwari
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण- प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में देश-दुनिया से राम भक्त पहुंचना शुरु कर चुके हैं। हर किसी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। आम जनता से लेकर राजनीतिक गलियारों में राम नाम गूंज रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो राम नाम पर अभी भी राजनीति करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने R Bharat से खास बातचीत में उन बातों का खुलासा किया जिसको विपक्ष मुद्दा बनाकर माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहा है। मनोज तिवारी ने खास रुप से भगवान राम पर भजन गाते हुए विपक्षियों पर जबरदस्त तंज कसते हुए कहा, ' जिनके दिल नें राम नहीं, उनकी आंखों में राम नहीं' आगे उन्होंने कहा राम के दरबार में जाने के लिए किसी न्योते की आवश्कता नहीं होती है और जो लोग न्योते का बाहना बना रहा है उन लोगों के दिल में राम नहीं है। सभी राम भक्तो के लिए मनोज तिवारी का राममय गाना 'बंध गया समा, हो गया सबकुछ 'राममय'। मनोज तिवारी का ये खास इंटरव्यू देखने के लिए इस वीडियो को शुरु से अंत तक देखें।