Advertisement
पब्लिश्ड Jan 16, 2024 at 8:54 AM IST

तीन दिवसीय के लखनऊ दौरे पर राजनाथ सिंह, हनुमान सेतु मंदिर में सफाई के बाद की पूजा-अर्चना

Rajnath Singh in Lucknow: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी से तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा पर हैं। सुबह-सुबह रक्षामंत्री लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर (Hanuman Setu Mandir) पहुंचे। मंदिर में पहले तो उन्होंने साफ-सफाई की और इसके बाद पूजा-अर्चना (Rajnath Singh in Hanuman Setu Mandir) भी की। पहले दो दिनों में भी राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। पूजा-अर्चना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 तारीख को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी अतिथी आ रहे हैं, यह पूरे देशवासियों के लिए हर्षोल्लास का क्षण है। राजनाथ सिंह लखनऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने वाले हैं। इसका आयोजन पुरनिया अलीगंज स्थित मान लॉन में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। वहीं 3 बजे वो अटल कन्वेंशन सेंटर में स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधन एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4 बजकर 25 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Follow :  
×

Share