Advertisement
पब्लिश्ड Jun 17, 2025 at 6:40 PM IST
Raja Raghuvanshi Case में नया मोड़ - राजा के भाई विपिन ने सोनम के परिवार पर लगाए संगीन आरोप
Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक भावनात्मक न्याय की लड़ाई बन चुका है। राजा के भाई विपिन ने साफ कहा है जब आरोपी अपना जुर्म कबूल चुके हैं, तो फिर देरी क्यों? पुलिस का समय व्यर्थ जा रहा है और केस लगातार खिंच रहा है।
विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम के परिवार ने ‘धोखे से शादी’ का षड्यंत्र रचा था। 6-6 पंडित बुलाए गए, कुंडली दिखाई गई, मगर असली मंशा छुपाई गई। अब जब सारी सच्चाई सामने आ चुकी है, तो बड़ा सवाल यह है क्या एनकाउंटर ही न्याय पाने का इकलौता रास्ता है?