Advertisement
पब्लिश्ड Aug 13, 2025 at 5:28 PM IST
Puri Jagannath temple पर आतंकी खतरा, दीवारों पर बताया क्या करने वाले हैं
पुरी के जगन्नाथ धाम में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर की दीवारों पर आतंकी हमले की धमकी भरे संदेश लिखे पाए गए। बालीसाही इलाके में मां बुढ़ी ठाकुरानी मंदिर के पास की दीवारों पर “श्री मंदिर को तोड़ देंगे” जैसे आपत्तिजनक संदेश मिले। इन संदेशों में एक मोबाइल नंबर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी था, जिससे मामला और गंभीर हो गया।