Advertisement
पब्लिश्ड Jan 5, 2026 at 4:43 PM IST
Prayagraj Sex Racket: IAS अधिकारी का मकान और देह व्यापार का अड्डा! सरगना समेत 9 गिरफ्तार
Prayagraj Sex Racket Exposed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले के कीडगंज इलाके में पुलिस ने एक ऐसे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एक महिला IAS अधिकारी के आवास पर चल रहा था। इस गिरोह का सरगना सर्वेश द्विवेदी ने अधिकारी को धोखे में रखकर यह मकान किराए पर लिया था। धोखे की कहानी: कैसे सर्वेश द्विवेदी ने 'परिवार के साथ रहने' का बहाना बनाकर 15,000 रुपये में घर किराए पर लिया। देर रात कीडगंज पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख उड़ गए होश।