Advertisement
स्‍वभाव से नहीं लगता था जिहादी, क्‍लास में रहता था शांत...कंडक्टर का गर्दन काटने वाला B.Tech छात्र कॉलेज से सस्पेंड
Yogi Government Police: यूपी के प्रयागराज में चलती बस में कंडक्टर को चापड़ गला काटने की वारदात ने सनसनी फैला दी है। इस मामले को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जैसा बताया जा रहा है। दरअसल प्रयागराज में एक युवक ने धार्मिक भावनाओं को लेकर चलती बस में कंडक्टर पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक का नाम लारेब हाशमी है। बताया जा रहा है कि कंडक्टर और युवक के बीच कुछ दिन पहले पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
खबर में आगे पढ़ें:
- इंजीनियरिंग के छात्र ने किया कंडक्टर पर चापड़ से हमला
- हमले के बाद बनाया वीडियो, लगाया धार्मिक नारा
प्रिसिंपल ने क्या कहा
लारेब हाशमी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग का छात्र है। इस कॉलेज के प्रिंसिपल एच पी शुक्ल का कहना है कि लड़के को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए कमेटी बनाई गई है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि इस तरह के एडमिशन आगे न हों। वहीं इस लारेब हाशमी को लेकर बताया कि वह क्लास में शांत रहता था। सवालों के जवाब देता था, कुछ जवाब नहीं भी देता था।
बता दें कि हाशमी इस वारदात को अंजाम देते ही आरोपी बस से उतरकर फरार हो गया। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह तेजी से चलता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में वो धर्मिक नारे लगाते हुए घटना में इस्तेमाल हथियार को लहरा रहा है।
यूपी एटीएस ने संभाला मोर्चा
इस वारदात के बाद योगी की पुलिस भी सख्त नजर आ रही है। इसकी जांच का जिम्मा योगी सरकार ने यूपी एटीएस को सौंपी तो तेज एक्शन शुरू हो गया है। आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल कस्टडी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी पर गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किराए को लेकर विवाद हुआ था। इसी बीच आरोपी ने चापड़ निकाला और धार्मिक नारे लगाते हुए बस कंडक्टर का गला काट दिया। कंडक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में कंडक्टर को मारा, वीडियो बनाया, दिया मजहबी नारा और यूं योगी की पुलिस ने किया हिसाब बराबर!