Advertisement
सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- 'तिब्बतियों का दमन करने वाले चीनी सैनिकों को नेहरू...'
संसद में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर रिपब्लिक टीवी के कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता रत्नाकर त्रिपाठी के सवालों पर कांग्रेस को जमकर घेरा।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को घेेरा
- BJP ने तिब्बत को मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
- 'नेहरू जी ने चीनी फौज को चावल दिए'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मेरे बाप-दादाओं ने घी खाया था तो मेरी हथेली पर आज तक सुगंध है, ये तो कांग्रेस की सोच है। रत्नाकर त्रिपाठी के तिब्बत पर किए गए सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, लद्दाख में पेट्रोलिंग इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस करती है, ना कि लोकल पुलिस। ITBP पैरामिलिट्री फोर्स है, जो डायरेक्ट गृह मंत्रालय के अधीन होती है।
भारत की आजादी के समय चीन हमारा पड़ोसी नहीं था- सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी सांसद ने कहा “जब लद्दाख से लेकर अरुणाचल के बॉर्डर की बात करते हैं तो उसकी सुरक्षा इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस करती है, ये नाम ही दर्शाता है कि हिंदुस्तान आजाद हुआ तब चीन हमारा पड़ोसी नहीं था, तिब्बत हमारा पड़ोसी था। इसलिए आज तक उस फोर्स का नाम इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस है। मगर जब तिब्बत थाली में सजाकर चीन को दे दिया गया तब चीन हमारे साथ आया। उस सुरक्षाबल का नाम आपको गुनाहों की तबाही देता है।”
जवाहर लाल नेहरू ने चीनी सैनिकों को चावल भेजे- सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने अपने जमाने में जब तिब्बत में चीन की फौज थी, इन्होंने जून 1952 में चीन की फौज को साढ़े 3 हजार टन चावल भेजा, जिससे कि वो तिब्बतियों के ऊपर आक्रमण कर सकें, तिब्बतियों को कुचल सकें।”
इसे भी पढ़ें: 'अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ, 2024 में पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीतेंगे', लोकसभा में बोले PM मोदी
I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के एक साथ होने पर निशाना साधते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “पीएम मोदी ने सच कहा था कि इनको देश पर विश्वास नहीं है। ये तो कहते थे कि देश कभी एक देश नहीं था, ये तो यह कहते थे कि India Was Never A Country और आज उन लोगों के साथ खड़े है जो कहते हैं जो भारत माता को लेकर अपशब्द कहते हैं।”