Advertisement
Kerala Rains: केरल में बारिश से 15 लोगों की मौत, अमित शाह बोले- 'केंद्र सरकार हर संभव मदद को तैयार'
केरल (Kerala) में बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं। भारी बारिश के बाद बाढ़ और विनाशकारी भूस्खलन की वजह से केरल में अब तक 15 लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। भूस्खलन की वजह से केरल के कोट्टायम में 12 और इडुक्की में 3 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में बिगड़ते हालातों को देखते हुए मदद के लिए सेना बुलाई गई है। केरल में आए इस संकट के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: केरल में भारी बारिश से मची तबाही; डूबे घर और टूटे पेड़
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कोट्टायम जिले के कोट्टक्कल इलाके में भूस्खलन हादसे में 2 और शव बरामद हुए हैं। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इससे पहले आज सुबह भूस्खलन हादसे में 3 और शवों को बरामद मिले थे, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंची थी। वहीं इडुक्की में भूस्खलन के कारण 3 मौतें हुई है।
केरल में संकट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ट्वीट किया, 'भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करेगी। बचाव कार्यों में मदद के लिए NDRF की टीमों को पहले ही भेज दिया गया है। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना।'
फिलहाल, भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जनजीवन को फिर से बहाल करने की कोशिश की जा रही है। सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन बल के साथ ही स्थानीय लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं। नौसेना के हेलीकॉप्टर राहत सामग्री के साथ बारिश से प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं। वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी पहुंच चुके हैं और एक हेलीकॉप्टर को तिरुवनंतपुरम में तैयार रखा गया है।
यह भी पढ़ें: केरल में 20 लाख लोगों को मिलेगा 'रोजगार', पर्यटन विभाग को बेहतर बनाने पर विजयन सरकार का फोकस
केरल में शुक्रवार शाम से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर सामान्य यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। फिलहाल भारी बारिश के कारण केरल में 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी है, जबकि 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। जिन इलाकों में भारी बारिश हो रही है, वहां फिलहाल पर्यटन केंद्रों को अगली सूचना तक बंद किया गया है।