Advertisement
'कश्मीर में पहले सभी हिंदू थे, इस्लाम से पुराना है हिंदू धर्म', गुलाम नबी आजाद का वीडियो वायरल
कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाने वाले गुलाम नबी आजाद का हिंदू धर्म पर बड़ा बयान सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। गुलाम नबी आजाद लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म सबसे पुराना धर्म है, इस्लाम से भी पुराना। भारत में सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे, बाद में इस्लाम धर्म अपना लिया।
खबर में आगे पढ़ें...
- 'पहले सभी मुसलमान भी हिंदू थे'
- 'कश्मीर में 600 साल पहले कोई मुसलमान नहीं था'
- 'कश्मीरी पंडित ही मुस्लिम बने हैं'
गुलाम नबी आजाद ने यह बयान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लोगों को संबोधित करते हुए 9 अगस्त को दिया था। अपने बयान में उन्होंने कहा कि केवल 10-20 मुसलमान मुगल सेना का हिस्सा बनकर भारत आए थे। बाकी सभी हिंदू और सिख से धर्मांतरित हैं। पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत में इस्लाम 15 सौ साल पहले आया जबकि हिंदू धर्म बहुत पुराना है।
कश्मीरी पंडित का दिया उदाहरण
उन्होंने कहा कि हमारे हिंदुस्तान में इस्लाम नाम तो आया ही 1500 सौ साल पहले है, पहले तो सब हिंदू थे। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। मुसलमान भी हिंदू से कन्वर्ट हुए हैं। कश्मीर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि '600 साल पहले कश्मीर में मुसलमान कौन था? सब कश्मीरी पंडित ही थे। कश्मीरी पंडित ही मुस्लिम बने हैं। सब इसी धर्म में पैदा हुए हैं। हम सबको मिलकर एक घर बना है। मुस्लिम, राजपूत, गुर्जर, कश्मीरी कश्मीरी पंडित सबको मिलकर घर बनाना है।'
'इसी मिट्टी में खत्म होना है'
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'हम बाहर से नहीं आए हैं। इसी मिट्टी की पैदावार है, इसी मिट्टी में खत्म होना है। बीजेपी के किसी नेता ने कहा कि कोई बाहर से आया है, कोई अंदर से आया है। मैंने उनसे कहा कि अंदर-बाहर से कोई नहीं आया है। सब यहीं के हैं। हिंदुओं में जलाया जाता है। इसके बाद अवशेष दरिया में बहा दिए जाते हैं। वह पानी अलग-अलग जगह जाता है। खेतों में भी जाता है यानि हमारे पेट में चला जाता है।'
ये भी पढ़ें: 'राक्षस' के बाद रणदीप सुरजेवाला का एक और VIDEO वायरल, अब भरे मंच से दी गाली
