Advertisement
'सेना का मनोबल ग‍िराने वाले ओवैसी शहीदों को सम्‍मान देते वक्‍त हो जाते हैं गायब': ग‍िर‍िराज सिंह
तवांग में चीन के साथ झड़प के बाद भारत में जमकर राजनीति चल रही है। हर नेता अपने-अपने हिसाब से इस पर बयान दे रहा है। चीन के मामले में एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मोदी सरकार पर निशाना लगा रहे हैं। इस मुद्दे पर जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से रिपब्लिक भारत ने बात की तो उन्होंने ओवैसी की जमकर खिंचाई कर दी।
ओवैसी को खरी खरी सुनाते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'मोदी को गाली देते-देते वह देश को गाली दे रहे हैं, सेना को गाली दे रहे हैं। मोदी ने तवांग मामले में गुमराह किया है, इस बात पर वह घूम-घूमकर बाइट दे रहे थे। कल जब इस लोकतंत्र के मंदिर इस लोकसभा को आतंकवादियों ने उड़ाने की कोशिश की थी, उनमें जो हमारे जवान शहीद हुए थे। उनकी याद में जो श्रद्धांजलि दी गई, उसमें वह दिखाई नहीं दिए।'
बता दें कि ओवैसी के विवादित बयानों को लेकर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह काउंटर अटैक करते आ रहे हैं। अभी हाल ही में गिरिराज सिंह ने ओवैसी को जिन्ना की कार्बन कॉपी कहा था।
पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं ओवैसी और गिरिराज सिंंह
सितंबर में भी ओवैसी और गिरिराज सिंह के बीच शब्दों की तकरार चली थी। उस समय गिरिराज सिंह ने कहा था कि 'असदुद्दीन ओवैसी के डीएनए में जिन्ना है और वो जिन्ना की भाषा बोलते हैं। उनको हर अच्छाई में केवल बुराई नजर आती है। ओवैसी केवल मुसलमानों को बहकाने का काम करते हैं। यूपी में सर्वे का मतलब मदरसों में अच्छी शिक्षा देना है।'
यह भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत का मुद्दा लोकसभा में उठा
यह भी पढ़ें: Upendra Kushwaha बोले- 'JDU का RJD के साथ विलय आत्मघाती होगा', Tejashwi Yadav पर भी दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में फिर आगबबूला हुए नीतीश कुमार, शराबबंदी पर उठे सवाल तो मुख्यमंत्री ने खोया आपा