Advertisement
पब्लिश्ड May 25, 2023 at 11:28 AM IST

'40 साल के करियर में मैंने ऐसा दृश्य नहीं देखा', विदेश मंत्री जयशंकर की जुबानी, PM मोदी के विदेश दौरे की कहानी

S Jaishankar on PM Modi Foriegn Visit: पीएम मोदी 6 दिनों में तीन देशों की विदेश यात्रा करके आज भारत वापस लौट चुके हैं। पीएम मोदी ने विदेश में जिस तरह से भारत का सम्मान बढ़ाया वो सबने देखा। विदेशी धरती पर वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाए गए। पूरा स्टेडियम मोदी-मोदी के नाम से गूंजने लगा। पीएम मोदी के इस विदेशी दौरे का किस्सा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुनाई है।

आज जब पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे, तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान वहां विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। एस जयशंकर ने भी जनता को संबोधित किया और विदेश यात्रा का अनुभव सबके साथ साझा किया। 

'पीएम मोदी मेरे लिए विश्व गुरु हैं': पापुआ न्यू गिनी पीएम

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "मैं इस दौरे का साक्षी था। मैं आपको कुछ ऐसी चीजें बताना चाहता हूं, जिससे आप ये समझ पाएंगे कि आज भारत को दुनिया कैसे देखती है। पापुआ न्यू गिनी में जब पीएम मोदी अपने हवाई जहाज से उतरे और जिस आदर सम्मान से वहां के प्रधानमंत्री जेम्स से वहां उनका स्वागत हुआ से तो सबने देखा। लेकिन उससे पहले वहां के पीएम हमारे राजदूत से कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री को केवल प्रधानमंत्री नहीं मानता, मेरे लिए वो विश्व गुरु हैं। वो आदर सम्मान पूरी दुनिया की सोच थी। आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा।"

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को 'द बॉस' कहा। इसके पीछे भी एक कहानी है। उन्होंने मुझे कहा कि ये बात उनके स्पीच में नहीं थी पर उनकी भावना थी। वो उस भावना को प्रकट करना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के पीएम ये कहते हैं तो मैं आपको समझाना चाहता हूं कि जिस परिपेक्ष से दुनिया भारत को देख रही है, इसका कारण पीएम मोदी का नतृत्व है।"

पीएम मोदी की पॉपुलेरिटी से ग्लोबल लीडरों को होती है ईर्ष्या

क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की। इसे लेकर विदेश मंत्री ने कहा, "इस दौरे पर जाना मेरा सौभाग्य था। क्वाड की बैठक में बाइडेन ने कहा कि मोदी जी मैं आपका ऑटोग्राफ चाहता हूं। जब भी आप आते हैं तो आपकी पॉपुलेरिटी रेट देखकर बाकी नेताओं को ईर्ष्या होती है। जब भी आप यहां आते हैं तो हम सबके ऊपर बहुत ज्यादा दबाव होता है।"  

इसे भी पढ़ें: 3 देशों की विदेश यात्रा कर भारत लौटे PM Modi, कहा- 'मैं दुनिया में देश के पराक्रम के गीत गाता हूं'

Follow :  
×

Share