Advertisement
पब्लिश्ड Apr 23, 2025 at 5:27 PM IST

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार की भावुक अपील

करनाल के सेक्टर सात में कुछ वक्त पहले तक खुशियों की गूंज थी क्यूंकि मात्र छह दिन पहले ही नौसेना में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शादी हुई थी। परिवार अभी रिसेप्शन की तस्वीरों में ही खोया था कि खबर आई पहलगाम में आतंकी हमले में विनय की शहादत हो गई। पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर निकले विनय को यह कोई नहीं जानता था कि यह सफर उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगा। विनय के दादा, एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं और वो कहते हैं कि "बेटा देश के लिए जिया, देश के लिए चला गया… अब जवाब भी देश को देना होगा।"

Follow :  
×

Share