Advertisement
पब्लिश्ड Apr 25, 2025 at 4:56 PM IST

क्या Pahalgam में पहले से थे आतंकी? Ekta Tiwari के चौंकाने वाले खुलासे उड़ा देंगे नींद !

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले खतरे की चेतावनी पहले ही मिल चुकी थी, ऐसा दावा किया है पर्यटक एकता तिवारी ने, जिन्होंने अपने परिवार के साथ वहां की स्थिति का गहराई से अनुभव किया। एकता और उनके भाइयों ने बताया कि हमले से पहले संदिग्ध आतंकी पहलगाम में 'खच्चर वाले' के रूप में मौजूद थे, जो लगातार पर्यटकों से उनकी जाति और धर्म पूछते थे। उन्होंने असामान्य तरीके से फोन पर हथियारों की बात की और एकता के परिवार के साथ बदसलूकी की। इस बहादुर परिवार की जानकारी अब सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण सुराग साबित हो रही है।

Follow :  
×

Share