Advertisement
पब्लिश्ड May 13, 2025 at 4:45 PM IST
Operation Sindoor: शोपियां में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को किया ढेर
Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले के केल्लर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर किया। बीती रात से शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान तेज़ किया, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई। मारे गए आतंकियों में एक प्रमुख कमांडर शाहिद कुट्टे था, जो कई आतंकवादी हमलों में शामिल था, जबकि दूसरा अदनान शफी डार स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल पाया गया था। तीसरे आतंकी की पहचान अभी बाकी है, लेकिन उसे विदेशी बताया जा रहा है। यह मुठभेड़ भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत और निर्णायक नीति की एक और उदाहरण है।