Advertisement
Noida News: नोएडा में मुस्लिम राम भक्त का अनोखा ऑफर, राम परिवार के नाम वालों को लाइफटाइम फ्री खाना
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला विराजमान हो गए हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से ही देश में राम नाम का एक अलग ही माहौल बन गया है। ऐसे समय में नोएडा (Noida) से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां मुस्लिम समाज के एक शख्स ने भाईचारे की मिसाल पेश की है। मोहम्मद ओवैस (Mohammad Owais) ने राम मंदिर बनने और रामलला के विराजमान होने की खुशी में एक अनोखा ऑफर दिया है। ओवैस ने पोस्टर लगाया है कि श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, हनुमान जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए जीवन भर फ्री खाने (Free Food) का ऑफर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सेक्टर-16 में मोहम्मद ओवैस साल 2010 से बॉबी फूड कार्नर नाम से खाने की दुकान लगाते हैं। मोहम्मद ओवैस राम मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान में पोस्टर लगाकर एक अनोखा ऑफर दिया है। इसमें लिखा है कि भगवान श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, श्री बजरंग बली जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए सम्मान और फ्री खाने की व्यवस्था की गई है। यह पोस्टर उन्होंने अपनी दुकान के आसपास भी लगाया हुआ है। जिसमें लिखा है कि राम परिवार नाम के व्यक्तियों को खाना फ्री हमेशा के लिए।