Advertisement
पब्लिश्ड Feb 7, 2025 at 3:36 PM IST
Mumbai Murder: सरेआम हिंदू लड़के का मर्डर, किस ने दिया अंजाम ?
महाराष्ट्र के खारगर में एक युवक शिवकुमार शर्मा की मौत के मामले में राज्य की राजनीति गरमाई गई है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने इस बाबत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि खारघर में हुई हिंदू युवक की हत्या में दो मुस्लिम युवकों का हाथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि मामूली सी बात पर हेलमेट से पीट-पीटकर मार डाला गया. नितेश राणे ने मांग की कि आरोपी धार्मिक सम्मेलन इज्तिमा से आरोपी लौट रहे थे. खारघर में इज्तिमा का कार्यक्रम 31 जनवरी से 2 फरवरी तक था. इस कार्यक्रम में से लौटते हुए मुस्लिम युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया और छोटी सी बात पर मोटरसाइकिल पर सवार युवक की जान ले ली. यह घटना नवी मुंबई में 2 फरवरी की रात साढ़े 8 बजे हुई थी.